Shimla Cabinet meeting: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू गुरुवार को शिमला में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बिलासपुर में दो साल बाद हुई रैली के बाद यह बैठक शीतकालीन सत्र से पहले हो रही है, जो 18 दिसंबर से धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। इस कैबिनेट बैठक में शिक्षा विभाग से जुड़ी कई अहम नीतियों और प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है।
बैठक में पंजाबी और उर्दू शिक्षकों की भर्ती, कॉलेज टीचर अवार्ड पॉलिसी और पहली कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित मामलों को लेकर निर्णय लिए जा सकते हैं। वर्तमान में शिक्षक अवार्ड केवल स्कूल शिक्षकों के लिए है, लेकिन सरकार पहली बार कॉलेज शिक्षकों के लिए भी यह पॉलिसी लागू करने जा रही है। पंजाबी और उर्दू टीचर्स के पदों की संख्या पर भी कैबिनेट निर्णय लेगी।
शिक्षा विभाग द्वारा प्रति घंटा आधार पर टेंपरेरी शिक्षकों की नियुक्ति की पॉलिसी पर भी काम किया जा रहा है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह पॉलिसी इस बैठक में शामिल की जाएगी या नहीं। हाईकोर्ट के आदेशों के मद्देनज़र पहली कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया पर भी चर्चा संभावित है।
एसएमसी शिक्षकों को लेक्चरर और डीपीई के पदों में एलडीआर कोटा देने का प्रस्ताव भी बैठक में जाएगा। इससे पहले, अन्य शिक्षक कैडरों में पांच फीसदी एलडीआर कोटा बैचवाइज भर्ती से काटकर दिया गया है।
इसके अलावा, एचआरटीसी आर्बिट्रेशन अवार्ड और राधास्वामी सत्संग ब्यास के लिए लैंड सीलिंग एक्ट में बदलाव का प्रस्ताव भी इस कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन इस बिल को सदन में पेश किया जाए।