Follow Us:

हिमाचल में कंबोडिया से ऑपरेट हो रहे डिजिटल अरेस्‍ट ठगी का गिरोह, जानें नया खुलासा

|

Cambodia-based cyber fraud gang: हरोली पुलिस ने डिजिटल ठगी के मामले में 61 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। 4 दिसंबर को दर्ज इस मामले में, आरोपियों ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर एक व्यक्ति से 61 लाख रुपए ठग लिए थे। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के निर्देश और उप पुलिस अधीक्षक मोहन रावत की अगुवाई में, थाना प्रभारी सुनील कुमार संख्यान ने इस मामले को सुलझाने के लिए एक टीम गठित की थी।

टीम ने 72 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जो ठगी का हिस्सा बनकर 10% कमीशन पर अपने खातों में रकम डलवा रहा था। गिरफ्तार आरोपी को हरोली लाया गया, जहां से उसे अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान और बड़े खुलासे होने की संभावना है।

पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल की गई व्हाट्सएप कॉल्स को भी ट्रेस किया है, जिनसे यह पता चला है कि गिरोह का मुख्य सरगना कंबोडिया से ठगी का संचालन कर रहा है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता से पांच अलग-अलग राज्यों के बैंक खातों में पैसे जमा करवाए।

डिजिटल अरेस्ट के तहत ठग राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) या अन्य बड़े कानूनों का हवाला देकर, लोगों को सीबीआई या ईडी का डर दिखाकर ठगते हैं। आरोपियों की नजरें पीड़ित पर रहती हैं और उन्हें घर से बाहर न निकलने की धमकी दी जाती है।

हरोली पुलिस ने इस केस को सुलझाने में तत्परता दिखाई और 72 घंटे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी कर ठगी के इस नए तरीके को उजागर किया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है, और अन्य आरोपियों की पहचान के लिए भी दबिश दी जा रही है।