Shimla Cabinet meeting: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू गुरुवार को शिमला में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बिलासपुर में दो साल बाद हुई रैली के बाद यह बैठक शीतकालीन सत्र से पहले हो रही है, जो 18 दिसंबर से धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। इस कैबिनेट बैठक में शिक्षा विभाग से जुड़ी कई अहम नीतियों और प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है।
बैठक में पंजाबी और उर्दू शिक्षकों की भर्ती, कॉलेज टीचर अवार्ड पॉलिसी और पहली कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित मामलों को लेकर निर्णय लिए जा सकते हैं। वर्तमान में शिक्षक अवार्ड केवल स्कूल शिक्षकों के लिए है, लेकिन सरकार पहली बार कॉलेज शिक्षकों के लिए भी यह पॉलिसी लागू करने जा रही है। पंजाबी और उर्दू टीचर्स के पदों की संख्या पर भी कैबिनेट निर्णय लेगी।
शिक्षा विभाग द्वारा प्रति घंटा आधार पर टेंपरेरी शिक्षकों की नियुक्ति की पॉलिसी पर भी काम किया जा रहा है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह पॉलिसी इस बैठक में शामिल की जाएगी या नहीं। हाईकोर्ट के आदेशों के मद्देनज़र पहली कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया पर भी चर्चा संभावित है।
एसएमसी शिक्षकों को लेक्चरर और डीपीई के पदों में एलडीआर कोटा देने का प्रस्ताव भी बैठक में जाएगा। इससे पहले, अन्य शिक्षक कैडरों में पांच फीसदी एलडीआर कोटा बैचवाइज भर्ती से काटकर दिया गया है।
इसके अलावा, एचआरटीसी आर्बिट्रेशन अवार्ड और राधास्वामी सत्संग ब्यास के लिए लैंड सीलिंग एक्ट में बदलाव का प्रस्ताव भी इस कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन इस बिल को सदन में पेश किया जाए।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में सड़क हादसों की गंभीरता पर चिंता जताई…
हिमाचल हाईकोर्ट ने 51 जजों के पदोन्नति और तबादले किए विवेक शर्मा को फास्ट…
Kangana Ranaut on Dowry Laws: कर्नाटक के बेंगलुरु में 9 दिसंबर को आत्महत्या करने वाले…
Lord Vishnu Worship Significance: मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की द्वादशी, जिसे अखण्ड द्वादशी के रूप में…
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन बढ़िया रहेगा…
सोलन कोर्ट ने ड्रग कंट्रोलर कपिल धीमान को आय से अधिक संपत्ति मामले में तीन…