कैंसर मरीजों को फोन के माध्यम से निशुल्क डॉक्टरी सलाह प्रदान की जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि इस सुविधा के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला ने डॉक्टरों की ड्यूटी तय कर दी है।
उन्होंने बताया कि कैंसर के मरीज सोमवार के दिन डॉ. मनीष गुप्ता से फोन नंबर 948455673 पर संपर्क कर सकते हैं। मंगलवार व शुक्रवार को डॉ. विकास फोतेदार से दूरभाष नंबर 9418490779 पर सलाह ली जा सकती है।
इसके अलावा गुरुवार और शनिवार को डॉ. सिद्धार्थ वत्स से 9418458100, बुधवार को डॉ. पूर्णिमा ठाकुर से 8219668548 से संपर्क किया जा सकता है। साथ ही डॉ. प्रवेश धीमान से फोन नंबर 8219429276 पर तथा डॉ. विनय सौम्या से फोन नंबर 9418070350 पर किसी भी दिन सलाह ली जा सकती है।