Follow Us:

कुल्लू जिले के शारवी के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, दो घायल

Kullu car accident today: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में निरमंड के कटमोर-शारवी-बागीपुल सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। सोमवार सुबह करीब 10 बजे उरटू के पास एक कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 50 वर्षीय कुंदन लाल पुत्र तुला राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 55 वर्षीय मेला राम गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक सुरेश कुमार को मामूली चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार, एचपी 35-1630 नंबर की कार कटमोर से शारवी की ओर जा रही थी। उरटू के पास चालक सुरेश कुमार ने कार से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह खाई में गिर गई। हादसे के वक्त सुरेश कुमार ने कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, लेकिन कुंदन लाल और मेला राम कार समेत खाई में जा गिरे।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के बाद मेला राम को रामपुर के खनेरी अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतक कुंदन लाल का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।