Follow Us:

बस की टक्कर से नदी में लुढ़की कार, सभी यात्री सुरक्षित

  • मंडी-कुल्लू मार्ग पर थलौट (शारानाला) के पास बस और कार की टक्कर

  • टकराने के बाद कार व्यास नदी के किनारे गिरी, बड़ा हादसा टला

  • कार में सवार सभी लोग सुरक्षित, पुलिस जांच में जुटी


Bus Accident Mandi-Kullu Highway: मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग पर थलौट (शारानाला) के पास एक बस और कार की टक्कर हो गई, जिससे कार व्यास नदी की ओर लुढ़क गई। गनीमत रही कि नदी में इस समय पानी कम था, जिससे बड़ा हादसा टल गया

घटना की सूचना मिलते ही औट थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस से टकराने के बाद कार सड़क से नीचे नदी के किनारे गिर गई, लेकिन उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि दुर्घटना के पीछे की असल वजह का पता लगाया जा सके।