जिला अदालत के बाद सीबीआई ने सूरज लॉकअप हत्याकांड की स्टेटस रिपोर्ट और 600 पेज की चार्जशीट भी आज यानी 30 नबंवर को हाइकोर्ट में दाखिल कर दी है। मुख्य कार्यकारी न्यायधीश संजय करोल और न्यायाधीश संजय करोल के समक्ष सीबीआई ने स्टेटस रिपोर्ट सहित सूरज लॉकअप हत्या मामले की चार्जशीट हाइकोर्ट में पेश कर दी।
सीबीआई से कोर्ट ने पूछा कि पूरे मामले को कब तक सुलझा लिया जाएगा तो सीबीआई ने बताया कि एक माह में मामले की जांच पूरी कर ली जाएगी। 1000 सैंपल लिए गए है उनमें से कुछ की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। सीबीआई की 10 लोगों की टीम मामले की जांच कर रही है।
कोर्ट ने कहा कि वे मामला जन भावनाओं से जुड़ा हुआ है और जनता को भी कोर्ट से इस मामले के जल्द सुलझने की उम्मीदें हैं। इसलिए गुड़िया रेप मर्डर मामले को सुलझाया जाए। कोर्ट ने कहा की सीबीआई ने अभी तक अच्छा काम किया है। उम्मीद है कि ये जल्द मामला सुलझ जाएगा। अब 20 दिसंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी।