Follow Us:

पांच घंटे की पूछताछ, पर अब भी राज़ बरकरार! क्या मौत से पहले कुछ जान गए थे नेगी?


सीबीआई ने एएसआई पंकज से पांच घंटे पूछताछ की
नेगी की पेन ड्राइव गायब करने का आरोप
सीसीटीवी, कॉल डिटेल्स समेत डिजिटल साक्ष्य जांच के घेरे में



Vimal Negi Death Case: पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के रहस्य को सुलझाने के लिए सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। इस मामले में शिमला पुलिस के निलंबित एएसआई पंकज से मंगलवार को लगभग पांच घंटे की पूछताछ की गई। पंकज पर आरोप है कि उन्होंने नेगी की एक अहम पेन ड्राइव गायब की, जिसमें संभवतः कुछ संवेदनशील या प्रमाणिक डिजिटल दस्तावेज मौजूद थे।

सीबीआई यह जानने का प्रयास कर रही है कि पेन ड्राइव की गुमशुदगी के पीछे कौन जिम्मेदार है और क्या यह कोई पूर्व नियोजित साजिश थी। इस सिलसिले में पुलिस द्वारा गठित विशेष जांच टीम (SIT) के सदस्यों से भी सीबीआई ने बयान दर्ज किए हैं, ताकि उस दौरान की कार्रवाई पर रोशनी डाली जा सके।

इस केस में एक नया मोड़ तब आया जब पावर कॉरपोरेशन के तीन कर्मचारियों से भी मंगलवार को सीबीआई द्वारा गहन पूछताछ की गई। सूत्रों के अनुसार, इन तीनों को गवाह बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

सीबीआई की एक टीम फिलहाल शिमला में डेरा डाले हुए है। उन्होंने शिमला पुलिस से संबंधित सभी दस्तावेज एकत्र कर लिए हैं और अब सीसीटीवी फुटेज, फोन कॉल डिटेल्स, और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की गहराई से फॉरेंसिक जांच हो रही है। यह सब प्रयास इस बात की पुष्टि के लिए हो रहे हैं कि विमल नेगी की मौत एक साधारण घटना थी या इसके पीछे कोई सुनियोजित षड्यंत्र छिपा है।

सीबीआई का कहना है कि वह हर कोण से इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और किसी भी तथ्य को नजरंदाज नहीं किया जाएगा। अगर पंकज द्वारा पेन ड्राइव को जानबूझ कर गायब किया गया, तो यह न सिर्फ सबूत नष्ट करने का मामला बनता है, बल्कि मौत के रहस्य को गहरा भी करता है।