सीमेंट विवाद सुलझता हुआ नजर आ रहा है. रेट को लेकर अदानी समूह व ऑपरेटरों के बीच सहमति बनती नजर नहीं आ रही है.
सरकार की मध्यस्थता के बावजूद भी मामला सुलझ नहीं पाया है. अब ट्रक ऑपरेटर आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले और उनसे हस्तक्षेप कर मामले को सुलझाने की मांग उठाई.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ट्रक ऑपरेटर हमारे परिवार के सदस्य हैं और जिस प्रकार से सीमेंट फैक्ट्री बंद होने से हिमाचल प्रदेश और ट्रक ऑपरेटर को बड़ा घाटा हुआ है.
यह गंभीर स्थिति है. मैंने सुबह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं उनके कैबिनेट से बात करी है कि जल्द इस समस्या को समाप्त करने के लिए समाधान निकाला जाए.



