<p>केंद्रीय राज्य मंत्री, वित्त एवं कार्पोरेट मामले,अनुराग ठाकुर ने आज यहां हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सुजानपुर में विभिन्न विकास योजनाओं के लोकार्पण किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टौणी देवी मंडल में स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक निर्माण और पशुपालन विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवासीय परिसरों का निर्माण भी प्रगति पर है।</p>
<p>उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर सुजानपुर में केंद्रीय विद्यालय खोलने का आश्वासन दिया और इसके लिए भूमि इत्यादि उपलब्ध करवाने के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिए। साथ ही सुजानपुर में एक खेल अकादमी स्थापित करने की भी बात कही, ताकि युवाओं को इंडोर और आऊटडोर खेलों के लिए अच्छी सुविधा मिल सके। उन्होंने इसके लिए भी भूमि की उपलब्धता के निर्देश विभागों को दिए।</p>
<p>उन्होंने कहा कि खैरी में 2 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से गौसदन का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए प्रदेश सरकार से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इससे बेसहारा पशुओं की समस्या का हल हो सकेगा।उन्होंने 304.29 लाख रुपए की लागत से निर्मित हमीरपुर से रोपा सड़क तथा 110.75 लाख रुपए की लागत से संकर से सोहरी सड़क के उन्नयन कार्य, पंचायत सामुदायिक केंद्र (पंचायत घर) पटनौण के अपवर्द्धन, सतलुज जल विद्युत निगम वित्त पोषित सामुदायिक भवन थाती मैहलड़ू तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निर्मित आंगनबाड़ी भवन ठाणा तथा सुजानपुर में सब्जी मंडी का विधिवत उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त हमीरपुर-सुजानपुर वाया ऊहल पांडे तथा सुजानपुर-रंगड़-शैल वाया थाना दब्रियाणा बस सेवा का भी शुभारंभ किया।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>सड़कों और पुलों के निर्माण पर हो रहे करोड़ों रुपए व्यय</strong></span></p>
<p>इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सुजानपुर क्षेत्र में टौणी देवी मंडल के अंतर्गत सड़कों के निर्माण व रखरखाव पर करोड़ों रूपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नाबार्ड के अंतर्गत संपर्क सड़क पौंछ से अंदराल के निर्माण पर लगभग तीन करोड़ 85 लाख रुपए, छंब से कुजाबल्ह वाया रोपड़ी संपर्क सड़क पर तीन करोड़ दस लाख रुपए, ढैल से नगलांबर सड़क पर दो करोड़ 47 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त कक्कड़ से बाकर खड्ड वाया गोडलम्बर सड़क के निर्माण के लिए 4 करोड़ 59 लाख रुपए, झनीक्कर से पलाहल कुआं वाया कोहलवीं सड़क के लिए एक करोड़ 86 लाख रुपए, री से रंगड़ वाया पटलांदर सड़क के उन्नयन के लिए सात करोड़ 69 लाख रुपए तथा चमियाना से बनाल वाया मंगलेहड़ सड़क पर पुंग खड्ड पर पुल निर्माण के लिए एक करोड़ 96 लाख रुपए स्वीकृत कर इनकी डीपीआर तैयार की गई हैं।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>सुजानपुर को बनाएं देश का प्रथम प्लास्टिक मुक्त ब्लॉक</strong></span></p>
<p>अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार प्लास्टिक मुक्त भारत की दिशा में आगे बढ़ रही है और सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। हिमाचल प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य रहा है जहां पर लगभग एक दशक पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही प्लास्टिक थैलों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया था। उन्होंने महिला मंडलों, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों, युवा मोर्चा सहित सामान्य जनों से आग्रह किया कि वे सुजानपुर ब्लॉक को देश में सबसे पहले प्लास्टिक मुक्त करने के लिए एकजुट प्रयास करें और हमीरपुर जिला को भी प्लास्टिक मुक्त करने में जागरूकता फैलाएं।</p>
<p> </p>
Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…
कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…
दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…
Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…