➤ सीजीएसटी इंस्पेक्टर अंशुल धीमाान 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए
➤ शिकायतकर्ता से टैक्स मामले को निपटाने के लिए मांगी थी रकम
➤ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज, जांच जारी
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से बड़े भ्रष्टाचार मामले का खुलासा हुआ है। स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ऊना की टीम ने सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (CGST) इंस्पेक्टर अंशुल धीमन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, अंशुल धीमन, जो मूल रूप से पालमपुर, जिला कांगड़ा के निवासी हैं और वर्तमान में सीजीएसटी रेंज ऊना में तैनात थे, ने शिकायतकर्ता सुमित अरोड़ा (निवासी ऊना) से टैक्स से संबंधित मामले को निपटाने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और आरोपी इंस्पेक्टर को रकम लेते हुए पकड़ लिया।
विजिलेंस ब्यूरो ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
विजिलेंस सूत्रों का कहना है कि जांच के दौरान यह भी खंगाला जाएगा कि क्या आरोपी के खिलाफ अन्य मामलों में भी भ्रष्टाचार की शिकायतें दर्ज हुई हैं। इस कार्रवाई के बाद विभागीय दफ्तरों में हड़कंप मच गया है और लोगों ने विजिलेंस टीम की इस कार्रवाई का स्वागत किया है।



