केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन 14 सितंबर से दो अक्टूबर तक किया जा रहा है इसमें चंबा जिला के चुराह उप मंडल में 55 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ चुराह प्रशासन ने बैठक कर उन्हें स्वच्छता पखवाड़े के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई और उन्हे सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अपनी अपनी पंचायत में लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करना है.
इसके साथ-साथ जो जहां-जहां सफाई अभियान चलाना है उसके बारे में रूपरेखा तैयार करनी है, हालांकि इस बैठक के माध्यम से उप मंडल प्रशासन ने पंचायत प्रतिनिधियों के सुझाव भी लिए उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े को एक मुहिम की तरह आने वाले दिनों में चलाया जाएगा, 55 पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों ने इस बैठक में भाग लिया और मुहिम को आगे बढ़ाने की शपथ भी ग्रहण की है।
वहीं दूसरी और एसडीएम शशि पाल शर्मा का कहना है कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक तेजी के साथ स्वच्छता को लेकर मुहिम चलाई जाएगी इसी को लेकर आज पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करी गई है और उन्हें सह निर्देश दिए गए हैं कि आगामी दिनों में स्वच्छता को मुहिम की तरह बढ़ाना है और अपनी अपनी पंचायत में लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक भी करना है।