हिमाचल

मिंजर मेले पर चंबा पूरी तरह से पैक, शहर के चप्पे-चप्पे पर खाकी का पहरा

धरोहर मैदान चंबा में रविवार से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले को लेकर चंबा शहर दुल्हन की तरह सज गया है. बालू से लेकर मुख्य बाजार तक स्वागत गेट लगने के साथ चंबा के मंदिरों के अलावा बालू से मुख्य बाजार तक सड़क के दोनों ओर से शहर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. वहीं मेला शुरू होने से पहले ही चंबा में लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है. सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही बढ़ने से जाम की स्थिति बनने लगी है. विभिन्न राज्यों के कारोबारी एवं व्यापारी चंबा पहुंचने लगे हैं. चौगान में बनी अस्थायी दुकानें भी सजने लगी हैं.

कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद 24 जुलाई से शुरू हो रहे मिंजर मेले को लेकर चंबा पूरी तरह से पैक हो गया है. 8 दिन तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय मिंजर फेयर के हर पल का आनंद उठाने के लिए सप्ताहभर के लिए एडवांस में ही होटल बुक हो गए हैं. मेले को लेकर लोगों ने घरों को भी होम स्टे बना दिया है. कमाई के सीजन को देखते हुए कई लोगों ने एक दो कमरे को छोड़ घर को ही किराये पर लगा दिया है. बाहरी राज्यों से चंबा आने वाले व्यापारियों एवं कारोबारियों के अलावा कई लोगों ने 15 से 20 दिन के लिए घरों में कमरे को किराये पर ले लिया है. वहीं मिंजर में आ रही लोगों की तादाद को देखते हुए होटलों कारोबारियों सहित घर मालिकों ने रेंट में भी बढ़ोतरी कर दी है.

मेले को लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर खाकी मुस्तैद हो गई है. जिला प्रशासन ने मेले के दौरान होने वाली हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए करीब 500 पुलिस जवान तैनात किए हैं. इसके अलावा होमगार्ड जवानों की भी सहायता ली जा रही है. ये जवान मेले के दौरान दिनरात सेवाएं देंगे. इसके अलावा मैदान में अलग से एंटी गुंडा स्कवाड की तैनाती की गई है. शहर की हर गतिविधियों पर तीसरी आंख का भी पहरा होगा. वहीं पहली दफा मेले के दौरान अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी.

मेले के दौरान 500 से अधिक पुलिस जवान दिनरात सेवाएं देंगे. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा. चौगान में स्थापित कंट्रोल रूम से शहर में स्थापित सीसीटीवी कैमरे की गतिविधियों पर नजर रहेगी. साथ ही ड्रोन कैमरे से भी शहर की निगरानी की जाएगी.

आठ दिन तक चलने वाले मिजर मेले के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी ली हैं. सांप्रदायिक सौहार्द, आपसी भाईचारे और समृद्ध सांस्कृतिक संवर्धन के प्रतीक मेले में आम-जनमानस का सहयोग भी अहम होगा. मेले के दौरान कोरोना एहतियात भी जरूरी है.

 

Manish Koul

Recent Posts

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के लिए अंतिम दिन 6 प्रत्याशियों ने भरा नाम

धर्मशाला, 14 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के…

13 hours ago

आंनद शर्मा एक दमदार नेता: मुख्यमंत्री सुक्खू

मुख्यमंत्री ने धर्मशाला के दाड़ी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद…

13 hours ago

वीरभूमि से हूं, खनन माफिया के सामने नहीं डालूंगा हथियार : मुख्यमंत्री

बड़सर (हमीरपुर): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मैं वीरभूमि हमीरपुर से हूं,…

14 hours ago

मतदान के दिन सभी सरकारी अस्पताल खुले रहेंगे

धर्मशाला, 14 मई: लोकसभा निर्वाचन तथा विधानसभा उपचुनाव के 1 जून को मतदान के चलते…

14 hours ago

जिस्पा में 32 प्रशिक्षुओं को 26 दिवसीय पर्वतारोहण का बेसिक कोर्स प्रदान किया गया

केलांग 14 मई: जनजातिय जिला लाहौल स्पीति में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के…

14 hours ago

फोर्टिस कांगड़ा में गले के कैंसर की सफल सर्जरी

फोर्टिस कांगड़ा ने विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं में क्वालिटी मूल्य स्थापित करते हुए अस्पताल के ईएनटी…

14 hours ago