Follow Us:

चंबा: सरकार लापरवाह, भाजपा ने PWD एक्स ई एन पर की FIR की मांग

डेस्क |

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक हंसराज ने कहा कि चंबा में आज सुबह एक बहुत दर्दनाक हादसा हुआ है और इसमें पूरी तरह से सरकार एवं पीडब्ल्यूडी के एक्स ई एन की लापरवाही सामने आई है.

आज सुभा 9 बजे के आस पास चंबा तीसा पांगी रोड पर एक पहाड़ गिरने से सात लोगों की मृत्यु हुई है जिसमें से दो स्थानीय लोग थे और बाकी पुलिसकर्मी थे.

उन्होंने कहा कि हमने सरकार से लगातार गुहार लगाकर इस रोड को बंद करवाया था पर सरकार ने इस रोड को फिर खोल दिया था, इसकी जानकारी भी हमने सरकार को पहले कर दी थी पर सरकार मौन रही। पहाड़ लगातार गिर रहा था जनता देख रही थी पर सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया.

उन्होंने कहा कि भाजपा मांग करती है कि सरकारी अधिकारी जोगिंदर शर्मा, पीडब्ल्यूडी में कार्यरत पर तुरंत एफआईआर होनी चाहिए क्योंकि उनकी लापरवाही से ही इतना बड़ा हादसा आज चंबा में हुआ है.

हमने लगातार सोशल मीडिया और लिखित माध्यम से सरकार को इस बारे में अवगत करवाया था पर सरकार ने इस हादसे को रोकने के लिए किसी भी प्रकार का एक्शन नहीं लिया.

सरकार की लापरवाही लगातार पूरे प्रदेश में दिख रही है और अगर इस प्रकार की लापरवाही पर अंकुश नहीं लगा हिमाचल की जनता पर हमेशा खतरा बना रहेगा.

इस हादसे को लेकर एक उच्च स्तरीय जांच समिति भी बैठानी चाहिए और सरकार को जनता के साने अपना पक्ष रखना चाहिए.