➤ चंबा में चलती बस पर पत्थर गिरा, 30 यात्री सुरक्षित
➤ पठानकोट-भरमौर NH 10 घंटे बंद, सड़क धंसने से यात्री फंसे
➤ शिमला में मलबे और पेड़ों से 4 गाड़ियां क्षतिग्रस्त
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सोमवार रात और मंगलवार सुबह कई इलाकों में तेज बारिश के कारण लैंडस्लाइड और पेड़ों के गिरने से नुकसान हुआ। चंबा के चुराह में आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब पहाड़ी से गिरा विशाल पत्थर चलती प्राइवेट बस की छत को चीरता हुआ अंदर घुस गया। यह पत्थर बस की दूसरी और तीसरी सीट पर गिरा, जहां उस वक्त यात्री बैठे थे। गनीमत रही कि हादसे में 30 में से कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। बस चांजू से देवीकोठी की ओर जा रही थी।
उधर, पंजाब और हिमाचल को जोड़ने वाला पठानकोट-चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे चंबा के दुनेरा में 10 घंटे से अधिक समय से बंद पड़ा है। यहां सड़क का करीब 20 मीटर हिस्सा धंस जाने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। सड़क खोलने के लिए पहाड़ी को काटकर नई सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इससे स्थानीय लोग और मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालु घंटों से फंसे हुए हैं।
मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली फोरलेन भी जोगनी मोड़ और कैंची मोड़ पर पत्थर गिरने से रातभर बंद रहा, जिसे सुबह 8:30 बजे वन-वे बहाल किया गया। हालांकि, दोनों स्थानों पर अभी भी पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है।
शिमला में भी तबाही का मंजर देखने को मिला। आईएसबीटी के पास पांजली में देवदार का विशाल पेड़ एक कार और घर के गेट पर गिर गया, जिससे वाहन और आंगन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टूटीकंडी और विकासनगर सहित कई क्षेत्रों में चार से अधिक गाड़ियां मलबे और पेड़ों के गिरने से दब गईं। झंझीड़ी इलाके में मजदूरों के अस्थायी शेड पर पेड़ गिरने से छह मजदूरों की जान बाल-बाल बची।
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश कांगड़ा के नगरोटा सूरिया में 180.2 मिमी दर्ज की गई। इसके अलावा गुलेड़ में 161.2 मिमी, नादौन में 78.5 मिमी, देहरा में 76.2 मिमी, जोगिंद्रनगर में 74 मिमी और कांगड़ा में 73.8 मिमी बारिश हुई।
मौसम विभाग ने कांगड़ा और मंडी में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 13 अगस्त को कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में ऑरेंज अलर्ट रहेगा, जबकि 14 अगस्त को शिमला सहित चार जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। राहत की बात यह है कि 15 अगस्त से मानसून कमजोर पड़ने लगेगा और 16-17 अगस्त को इसका असर और घट जाएगा।



