लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने चंबा में क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण किया
➤ अधिकारियों को न्यूनतम समय में सड़क बहाली के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए गए
➤ पठानकोट-चंबा नेशनल हाइवे व अन्य ग्रामीण सड़कों के लिए विशेष बजट का आश्वासन
हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बारिश ने राज्य के कई हिस्सों को तहस-नहस कर दिया है। जिला चंबा भी इस प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बारिश के चलते जिले की कई मुख्य व ग्रामीण सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। स्थिति का जायजा लेने के लिए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने चंबा का दौरा किया।
मंत्री ने सबसे पहले पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया, जहां कई स्थानों पर सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क बहाली का कार्य न्यूनतम समय में पूरा किया जाए ताकि प्रभावित क्षेत्रों में आवाजाही फिर से सामान्य हो सके।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि सड़क मार्ग जल्द बहाल हों। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग की नोडल एजेंसी के माध्यम से आवश्यक बजट तुरंत उपलब्ध हो और समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके।
मंत्री ने मीडिया से बातचीत में यह भी बताया कि वे शीघ्र ही चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग का भी निरीक्षण करेंगे और इस मार्ग की बहाली को प्राथमिकता देंगे। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए भी सरकार द्वारा विशेष बजट उपलब्ध करवाने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने चंबा-खजियार और चंबा-साहू मार्गों का भी निरीक्षण किया। वहीं, परेल घार, मंगला और पलयूर में बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की वास्तविक स्थिति को देखा और मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर स्थानीय विधायक नीरज नैयर, पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता विकास सूद और अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।



