<p>विकास खंड भटियात की सभी 69 पंचायतों के सचिवों ने खंड विकास अधिकारी भटियात पर तानाशाही का आरोप जड़ा है। दर्जनों कर्मचारियों ने आज आरोप लगाते हुए सामूहिक त्यागपत्र तहसीलदार भटियात को सौंप दिया। लेकिन प्रशासन के मान-मन्नोवल के बाद सभी सचिवों ने अब सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया I प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में सचिवों ने खंड विकास अधिकारी पर आरोप लगाया कि वह उनसे नियमों के विरूद्ध कार्य करवाते हैं। साथ ही ग्रामसभा की कार्यवाही खुली रखवा अपनी मर्जी से कार्य डलवाते हैं I</p>
<p>सचिवों ने आरोप लगाया कि अधिकारी बिना बिल के अदायगी करवाते हैं और मनरेगा के कार्यों की सामग्री अपने स्तर पर खरीदते हैं I समय पर वेतन भी नहीं मिलता तो साथ ही बीपीएल के सर्वेक्षण में बिना समिति के गठन के सर्वेक्षण का दबाब डालते हैं। सचिवों ने छुट्टी न देने व मानवाधिकारों के हनन का आरोप भी लगाया है।</p>
<p>खंड विकास अधिकारी भटियात बशीर खान ने कहा सभी आरोप गलत व निराधार हैं I 14वें वित्‍तायोग व मनरेगा के नियमों अनुसार ही सामग्री खरीदी गई है, जहां सपष्ट निर्देश हैं कि मनरेगा की सामग्री की खरीद खंड विकास अधिकारी से नीचे का कोई व्यक्ति नहीं कर सकता I ग्रामसभा की कार्यवाही की रपट 15 दिन के भीतर खंड विकास कार्यालय में देनी होती है, जो किसी सचिव ने नहीं दी है I ग्राम सभा में 260 तरह के विभिन्न कार्य करवाने का प्रावधान है जबकि मात्र 4 तरह के कार्य करवाए जा रहे थे, जो अब 52 हुए हैं।</p>
RS Bali Refutes BJP’s False Allegations with Solid Data: हाईकोर्ट में राहत मिलने के…
Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…
कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…
दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…
Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…