-
एनएच-154ए पर तीन पुलों को मिली मंजूरी, कुल लागत 104.32 करोड़ रुपये
-
सांसद हर्ष महाजन ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जताया धन्यवाद
-
सभी पुल चंबा जिले में होंगे निर्माणाधीन, इलाके की कनेक्टिविटी और विकास को मिलेगा बढ़ावा
Chamba Development: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले को बड़ी सौगात मिली है। राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजमार्ग-154ए पर 104.32 करोड़ रुपये की लागत से तीन नए पुलों के निर्माण को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया।
हर्ष महाजन ने बताया कि कुछ दिनों पहले दिल्ली में नितिन गडकरी से उनकी मुलाकात हुई थी, जहां उन्होंने चंबा क्षेत्र की समस्याओं और इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी जरूरतों को मंत्री के समक्ष रखा। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया था कि इन मांगों पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। अब गडकरी ने अपने पत्र के माध्यम से इन सभी पुलों की स्वीकृति की जानकारी दी है।
केंद्रीय मंत्री द्वारा स्वीकृत पुल निम्नलिखित हैं:
-
लूना पुल (किमी 154/450)
-
भट्टी नाला पुल (किमी 106/530)
-
केरू पुल (किमी 42/410)
इन तीनों पुलों के निर्माण पर कुल 104.32 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। महाजन ने कहा कि ये सभी पुल जिला चंबा के अंतर्गत आते हैं, जो एक दुर्गम और सीमांत क्षेत्र है। यहां विकास की काफी जरूरत है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इस इलाके की ज़रूरतों को गंभीरता से लिया है और यह निर्णय उस दिशा में एक अहम कदम है।



