श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम के साथ लगती पद्दर पंचायत में आजकल जंगली तेंदुए के साथ साथ पागल आवारा कुत्तों का आतंक बहुत बढ़ गया है। क्षेत्र में पिछले 2 दिनों के अंदर तीन से चार ग्रामीणों को पागल कुत्ते के द्वारा काटा गया है । पिछले कल दिन में कैप्टन कामदेव गोस्वामी को उनके घर के बाहर ही पागल कुत्ते के द्वारा काट लिया गया। आज फिर 2 से 3 लोगों को उसी कुत्ते के द्वारा शिकार बनाया गया।
गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। जिसके कारण लोग दिन में भी अपने घर के बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। रात में जंगली तेंदुए का आतंक और दिन में पागल कुत्ते के आतंक से पूरे पद्दर गांव के लोग खौफ के माहौल में जी रहे हैं । ग्रामीणों ने पंचायत के माध्यम से प्रशासन से आग्रह किया है कि हमें जल्द इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाए।
वहीं, प्रधान इन्दु रानी और उपप्रधान बॉबी गोस्वामी ने बताया कि प्रशासन को इस बारे अवगत करवा दिया गया है। प्रशासन ने आस्वासन दिया है जल्द ही आवारा पागल कुत्तों को और तेंदुए से निजात दिलाई जाएगी।