Follow Us:

देश-प्रदेश में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना, जानिए मौसम का हाल

डेस्क |

देश में अगले 24 घंटों के दौरान, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. तटीय कर्नाटक में 1 या 2 स्थानों पर मध्यम बारिश होगी. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख क्षेत्र में कुछ क्षेत्रों में बर्फ के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी.
वहीं, हिमाचल प्रदेश की बात करें. तो प्रदेश के कई भागों में 14 नवबंर यानि आज बारिश-बर्फबारी की संभावना है और 15 नवंबर से पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार है. आज की सुबह की शुरूआत भी बारिश की बौछारों से हुई है.
लाहौल स्पीति मुख्यालय केलांग में बर्फबारी शुरू हो गई है. लोसर भी बर्फबारी से सफेद शीतलहर की चपेट में आ गया है. प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, मंडी, चंबा और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह-शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ने लगी है.