हिमाचल में मौसम आज से करवट बदलेगा। प्रदेश में घने बादल छाए रहने से बारिश के आसार बनते दिख रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार है। ऐसे में दो माह से सूखे की मार झेल रहे किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है।
बता दें कि हिमाचल के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्र में आज से 6 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी के आसार जताए जा रहे हैं। हालांकि प्रदेश के कुछ इलाकों में घने कोहरे का प्रकोप जारी है। इसके अलावा प्रचंड ठंड और शीत लहर के कारण हिमाचल के 10 इलाकों का तापमान माइनस से नीचे चला गया है।