Follow Us:

धर्मशाला में होने वाले इंडिया- श्रीलंका वनडे मैच के समय में बदलाव

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल के धर्मशाला के HPCA के क्रिकेट ग्राउंड में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले वन-डे मैच के समय में बदलाव किया गया है। दरअसल, मौसम को देखते हुए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है। पहले ये मुकाबला दोपहर डेढ़ बजे शुरू होना था, लेकिन अब साढ़े 11 बजे शुरू होगा।

HPCA के प्रवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि मौसम को देखते हुए मैच के समय में बदलाव किया गया है। पहले यह मुकाबला डेढ़ बजे शुरू होना, लेकिन मौसम को देखते हुए अब साढ़े 11 बजे मुकाबला शुरू होगा। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 10 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा।

इससे पहले टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद दूसरा वन डे मुकाबला मोहाली और तीसरा और अंतिम मैच विशाखापटनम में खेला जाएगा।