Follow Us:

पुलिस ने फाड़े CM केजरीवाल के पोस्टर, जबरन लगाए पीएम मोदी के बैनर: गोपाल राय

दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में जबरन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए जा रहे हैं, जबकि सीएम अरविंद केजरीवाल के पोस्टर फाड़े गए हैं.

डेस्क |

दिल्ली के असोला भाटी में रविवार को दिल्ली सरकार का एक वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होना था, जिसमे सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी वीके सक्सेना को शामिल होना था. लेकिन कार्यक्रम से पहले दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बड़ा आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में जबरन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए जा रहे हैं, जबकि सीएम अरविंद केजरीवाल के पोस्टर फाड़े गए हैं.

गोपाल राय ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम स्थल पर कल रात पीएम की ओर से पुलिस भेजी गई. इस दौरान मंच पर पहले से लगे बैनर को फाड़कर वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला पोस्टर लगा दिया गया. गोपाल राय ने कहा कि हम झगड़ा नहीं चाहते, लेकिन सरकारी कार्यक्रम को पॉलिटिकल बनाया जा रहा है. इसलिए कार्यक्रम में सीएम केजरीवाल और मैंने नहीं जाने का फैसला लिया है. कार्यक्रम का आयोजन आज दोपहर 12 बजे होना था.

उन्होंने कहा कि अचानक रात में  मुख्यमंत्री के पोस्टर फाड़े जा रहे हैं यह इस बात को दिखा रहा है कि मोदी सरकार की मंशा ठीक नहीं है और उनकी कोशिश इस कार्यक्रम को भाजपा का कार्यक्रम बनाने की कोशिश हो रही है और इसके लिए हमने निर्णय है कि 35 लाख पौधे लगाने का जो निर्णय है वो जारी रहेगा लेकिन टकराव को टालने के लिए हम कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं.