<p>पंजाब पुलिस के एक बड़े अधिकारी की नीली बत्ती का रौब उस समय भारी पड़ गया जब ज्वालामुखी पुलिस ने शुक्रवार को इस पुलिस अधिकारी की गाड़ी के ऊपर लगी नीली बत्ती का चालान काट दिया। इस बीच पुलिस ने अधिकारी की नीली बत्ती का चालान काटते हुए नीली बत्ती को भी अपने कब्जे में ले लिया है, साथ ही चालान के रूप में कुछ नगद राशि प्राप्त किया है। दरअसल वी आई पी कल्चरल खत्म होने के बाद भी कुछ अधिकारियों के अपने रुतवे और शौक नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही वाक्य ज्वालाजी में देखने को मिला। जब ज्वालाजी पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य मंदिर मार्ग के पास पीबी 11 बीडब्ल्यू 7474 नम्बर की एक गाड़ी के ऊपर लगी नीली बत्ती का चालान काटा।</p>
<p>जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर के समय बस स्टैंड के पास पुलिस चौकी के बाहर लगे सी सी टी वी कैमरे में चौकी के अंदर और बाहर खड़े ट्रैफिक कर्मियों की नज़र उक्त गाड़ी पर पड़ी । उन्होंने गाड़ी के ऊपर लगी नीली बत्ती देखी तो पुलिस ने तुरंत वाहन चालक को रोककर उसके साथ पूछताछ की। इस दौरान एएसआई ट्रैफिक रवि दत्त ने वाहन में नीली बत्ती लगाए जाने पर उसके खिकाफ चालानी कार्रवाई की ओर अवैध रूप से लगाई गई नीली बत्ती भी गाड़ी से नीचे उतार कर उसे अपने कब्जे में लिया। पुलिस अधिकारी के रोब ने नीली बत्ती के साथ पंजाब से उसे पहुंचाया ज्वालामुखी हैरत की बात ये है कि पंजाब की सीमा से लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर दूर कई शहरों को पार करके नीली बत्ती लगाए गाड़ी ज्वालामुखी तक आ पहुंची, ऐसे में यह दर्शाता है कि पंजाब पुलिस के इस बड़े अधिकारी का रोब हिमाचल पुलिस पर किस कदर हावी रहा है।</p>
<p>ज्वालामुखी ट्रैफिक पुलिस ने पंजाब पुलिस के इस बड़े अधिकारी के रोब को दरकिनार करते हुए नीली बत्ती का चालान काटते हुए प्रशंसनीय काम किया है। डी.एस.पी. ज्वालाजी तिलक राज ने इस चालान बारे पुष्टि करते हुए कहा कि शुक्रवार दोपहर के समय एक पंजाब की गाड़ी में लगी नीली बत्ती को देखने के बाद ट्रैफिक कर्मियों ने उसे रोका, साथ ही उससे गाड़ी में नीली बत्ती लगाने का कारण पूछा, लेकिन वह इसका कोई जबाब नही दे पाया। इस पर पुलिस ने कारवाई करते हुए गाड़ी में लगी नीली बत्ती को अपने कब्जे में लिया, साथ ही उसका चालान काटा। यातायात नियमों का जो भी उलघन करेगा पुलिस द्वारा उस पर कड़ी कारवाई अमल में लाई जाएगी।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(3947).jpeg” style=”height:339px; width:641px” /></p>
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…