Churdhar Temple winter closure: सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार (11,965 फीट) की यात्रा पर शिमला और सिरमौर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। शिमला जिले के चौपाल और सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल के एसडीएम ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। चूड़धार मंदिर प्रबंधन कमेटी और प्रशासन ने सर्दियों में बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के कारण रास्तों के खतरनाक होने की आशंका के चलते यह फैसला लिया। अब मंदिर के कपाट आगामी अप्रैल तक बंद रहेंगे।
एसडीएम चौपाल ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस अवधि में चूड़धार यात्रा से बचें। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक आधिकारिक तौर पर यात्रा पर रोक लगाता है, बावजूद इसके कई बार श्रद्धालु जोखिम उठाकर यात्रा पर निकल जाते हैं, जिससे भटकने और दुर्घटनाओं जैसी घटनाएं होती हैं।
इस वर्ष प्रशासन ने रोक के दौरान कड़े प्रावधान लागू करने की घोषणा की है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने अपील की है कि पर्यटक और श्रद्धालु आदेशों का पालन करें।