बिलासपुर की घुमारवीं नगर परिषद स्वच्छ भारत मिशन अभियान की सरेआम धज्जियां उड़ा रही है। यहां आलम यह है कि बीजेपी विधायक राजेंद्र गर्ग के घर के पास ही कूड़े का ढेर लगा है, जो स्थानीय लोगों सहित राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि नगर परिषद घुमारवीं के पास शहर के कचरे को ठिकाने लगाने के लिए आज तक जमीन का चयन नहीं हुआ। नगर परिषद के पार्षदों की सुस्ती और अधिकारियों की लेटलतीफी इसका कारण मानी जा रही है। कूड़ा संयंत्र न होने के कारण शहर के कचरे को लोग नालों में फेंक रहे हैं, जिससे लोगों को बीमारियों की चिंता सताने लगी है।
शहरवासियों का कहना है कि एमसी कर्मचारियों के ढुलमुल रवैए के कारण उन्हें कचरे को रात के अंधेरे में इधर उधर फेंकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
वहीं नगर परिषद की अध्यक्ष गीता महाजन ने सफाई देते हुए कहा कि नगर परिषद ने एक-दो जगह का निरीक्षण किया है। नगर परिषद सफाई के प्रतिबचन बद्ध है जिन जगहों का निरीक्षण किया है उनसे प्रशासन को भी अवगत करवाया जा चुका है । अब जो जगह उपयुक्त लगेगी उस जगह का चयन शीघ्र कर दिया जाएगा।