Follow Us:

गाड़ी ओवरटेक मामले में बोले CM, अधिकारियों पर कार्रवाई की जरूरत नहीं

पी. चंद |

चंबा के डीसी और एसपी द्वारा विधानसभा उपाध्यक्ष के प्रोटोकॉल को तोड़ने का मामला तूल पकड़ता जा रह है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ये विधानसभा उपाध्यक्ष के प्रोटोकॉल को तोड़ना प्रशासनिक अधिकारियों से गलतफहमी में हुआ है। इस मामले में अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं बनती है। जयराम ठाकुर ने कहा की छोटी-छोटी बातों को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए।

गौरतलब है कि विधानसभा उपाध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष से चंबा डीसी और एसपी द्वारा प्रोटोकॉल को तोड़ने पर कार्रवाई की मांग की है। उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से भी इसकी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि या तो इन अधिकारियों पर कार्रवाई की जाये या उन्हें जिले से हटाया जाये।