रेडक्रॉस के महत्व को कभी कम नहीं आंका जा सकता क्योंकि यह संस्था किसी धर्म, जाति तथा क्षेत्र से ऊपर उठकर दूसरों की सहायता करने में सदैव अग्रणी रही है। इसके अतिरिक्त यह संस्था लोगों को आपात स्थिति में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह बात आज शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय रेडक्रॉस मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रेडक्रॉस द्वारा राज्य में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में कई गुणा वृद्धि हुई है, जिसका श्रेय रेडक्रॉस के प्रत्येक स्वयंसेवक को जाता है। उन्होंने कहा कि यह संस्था मानवता को आपात स्थिति में सहायता पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों से अपील की कि वह अधिक से अधिक लोगों को संस्था की गतिविधियों के साथ जोड़ें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह संस्था को उदारतापूर्वक दान दें क्योंकि उनके द्वारा दिया जाने वाला अंशदान आपात स्थिति में लोगों की सहायता में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने रेडक्रॉस गतिविधियों को उपमण्डल स्तर तक बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार रेडक्रॉस गतिविधियों को बढ़ाने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। राज्य में सरकार द्वारा पांच लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए ‘हिम केयर’ योजना आरम्भ की गई है, ताकि आयुष्मान भारत योजना से छूटे सभी लोगों को यह सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से बीमार रोगियों के परिजनों को राहत देने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक नई ‘सहारा योजना’ आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत इन रोगियों की उचित देखभाल के लिए प्रति माह 2000 रुपये प्रदान किए जा रहे हैं।