Follow Us:

पीएम मोदी के नेतृत्व में हिमाचल को मिला हजारों करोड़ों का तोहफा- सीएम

सीएम जयराम ठाकुर ने भारत माता की जय के नारे के साथ संबोधन शुरू किया. सीएम ने कहा प्रदेश को आशिर्वाद देने पीएम मोदी शिमला पहुंचे हैं. 8 साल में पीएम मोदी जी के नेतृत्व में देश ने काफी तरक्की की है. उन्होंने आगे कहा हिमाचल आपके दिल के बहुत करीब है और इस बात को हमने एक बार नहीं बल्कि कई बार आपकी आंखों में झलक देखी है.

डेस्क |

शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने भारत माता की जय के नारे के साथ संबोधन शुरू किया. सीएम ने कहा प्रदेश को आशिर्वाद देने पीएम मोदी शिमला पहुंचे हैं. 8 साल में पीएम मोदी जी के नेतृत्व में देश ने काफी तरक्की की है. उन्होंने आगे कहा हिमाचल आपके दिल के बहुत करीब है और इस बात को हमने एक बार नहीं बल्कि कई बार आपकी आंखों में झलक देखी है.

सीएम ने कहा बहुत लंबे समय तक संगठन में हिमाचल प्रदेश में आपने काम किया. जब आप शिमला में लोगों से मिलते थे वो यादें आज ताजा हो गईं. पिछली बार भी जब आपका आना हुआ तो आपने रुक कर कॉफी हाउस में कॉफी पी. प्रधानमंत्री जी आपकी डबल इंजन की सरकार ने कोविड संकट के बावजूद राष्ट्र का हौसला बढ़ाया. हम इस बात को कह सकते हैं कि आज दुनिया में भारत ने एक नई राह दिखाई है.

सीएम ने आगे कहा, प्रधानमंत्री जी आपने हिमाचल की मदद कर प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिया. आपने हिमाचल को करोड़ों की सहायता देने का बहुत धन्यवाद है. आपके नेतृत्व में कछुआ की चाल में चले अटल टनल के काम को पूरा करवाया. धर्मशाला इन्वेस्टर मीट में 50 हजार करोड़ के प्राइवेट इन्वेस्टमेंट देने में हम सफल हुए. मंडी में साढ़े 11 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किए. मेडिकल कॉलेज के लिए भी आपका आभार व्यक्त करते हैं.