सीएम जयराम ठाकुर कल पालमपुर आएंगे। इस दौरान वे चार दिन से चल रहे होली मेले का समापन करेंगे। जयराम के स्वागत के लिए मेला कमेटी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जयराम ठाकुर का सीएम बनने के बाद पालमपुर का यह पहला दौरा है।
पहली बार पालमपुर आ रहे सीएम के स्वागत के लिए जहां कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है, वहीं जिला प्रशासन भी तैयार है। पालमपुर आगमन पर सीएम क्षेत्र के लिए कोई बड़ी योजना दे सकते हैं। वहीं सीएम के दौरे को लेकर क्षेत्र में राजनीति चर्चाओं का भी बाजार गर्म हो गया है।
पालमपुर का उनका यह दौरा राजनीतिक परिदृश्य से इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि वहां से शांता कुमार वरिष्ठ बीजेपी नेता हैं। इसके अलावा पालमपुर की सारी राजनीति भी शांता कुमार के इर्द-गिर्द घूमती रही है।
बताते चलें कि हाल ही के विधानसभा चुनावों में भी महिला मोर्चा अध्यक्ष इंदु गोस्वामी को बेशक बीजेपी ने टिकट दिया था लेकिन शांता कुमार का समर्थन नहीं मिलने के चलते बीजेपी को यह सीट गवानी पड़ी थी।