Follow Us:

रोहड़ू अग्निकांड पर सीएम ने जताया दुख, कहा-पीड़ितों के साथ है सरकार

पी. चंद |

शिमला के रोहड़ू के कुशैनी गांव में बुधवार को हुए भयंकर अग्निकांड़ पर सीएम ने गहरा दुख जताया है। सीएम ने अग्निकांड में प्रभावितों को सरकार की तरफ से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। सीएम ने कहा कि घटना की सूचना देर रात को मिलते ही प्रशासन को आग पर जल्द काबू पाने के निर्देश दिए गए थे।

सीएम ने कहा शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। सीएम ने आगजनी में प्रभावितों को 10-10 हजार की फौरी राहत देने के प्रशासन को निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि बुधवार सुबह लगभग साढ़े तीन बजे सूचना मिली कि रोहड़ू के कुशैनी गांव में आग लग गई। यहां पर लगभग 150 और 200 के करीब घर हैं जिसमें 40 से अधिक घर जल गए हैं। अग्निकांड में करोड़ों का नुकसान आंका जा रहा है, दर्जनों परिवार बेघर हो गए हैं।