Follow Us:

CM बोले- जल्द बनकर तैयार होगा परशुराम सांस्कृतिक भवन, दानी सजन्नों से की सहयोग की अपील

मृत्युंजय पुरी |

सीएम जयराम ठाकुर ने भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर जिला कांगड़ा के कछ्यारी में परशुराम सांस्कृतिक भवन का शिलान्यास किया। इस भवन का निर्माण 5 करोड़ रुपये की लागत से होगा। इस मौके पर सीएम ने कहा कि भगवान परशुराम को न्याय के देवता के रूप में जाना जाता है। उन्होंने दुनिया में पाप और अत्याचार को खत्म करने तथा धर्म राज्य को स्थापित करने के लिए जन्म लिया था। उन्हें शस्त्र और शास्त्र में महारथ हासिल थी। भगवान शिव की उपासना के बाद उन्हें वरदान के रूप में परसा भी मिला था ताकि इससे वह पापियों का संहार कर सकें।

उन्होंने कहा कि समाज में अनेक वर्ग है, लेकिन ब्राह्मण समुदाय अपनी एक अलग पहचान रखता है। आपस में तालमेल व सौहार्द के साथ आगे रहता हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में कई विकृतियां फैली हुई हैं, इस लिए ब्राह्मण समुदाय से आग्रह है कि इन विकृतियों को दूर करने के लिए भी कदम उठाए। उन्होंने कहा कि आज का दिन बड़ा महत्वपूर्ण है। परशुराम सांस्कृतिक भवन का निर्माण जल्द पूरा होगा, इसके निर्माण कार्य में पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे । उन्होंने दानी सजन्नों से इसके लिए सहयोग की अपील की। प्रदेश सरकार की ओर से भवन के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की।