➤ मुख्यमंत्री सुक्खू ने अर्की में 68.42 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात
➤ अर्की विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, पेयजल योजनाओं और सरकारी भवनों का लोकार्पण व शिलान्यास
➤ प्रदेश के संतुलित और समग्र विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध – सुक्खू
सोलन। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को अर्की विधानसभा क्षेत्र के लोगों को 68.42 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के समग्र और संतुलित विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने 23.01 लाख रुपये की लागत से निर्मित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझयाट के परीक्षा हॉल, 3.72 करोड़ रुपये की लागत से बने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बथालंग भवन के दूसरे चरण, 45.90 लाख रुपये की लागत से निर्मित कृषि विस्तार कार्यालय, 2.23 करोड़ रुपये से बने उप-कोषागार भवन दाड़लाघाट और 4.89 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुलिस स्टेशन भवन दाड़लाघाट का लोकार्पण किया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नाबार्ड के अंतर्गत 7.78 करोड़ रुपये की लागत से बनी मझयाट–पट्टी देवरा–पपलऊ सड़क, 1.35 करोड़ रुपये की लागत से जल शक्ति उप-मंडल अर्की के अंतर्गत विभिन्न पेयजल योजनाओं के सुधार और पुनर्गठन कार्य, तथा 24.48 करोड़ रुपये की लागत से गम्भर खड्ड से अर्की क्षेत्र की आंशिक रूप से कवर बस्तियों तक उठाऊ पेयजल योजना के कार्य का शुभारंभ किया।
उन्होंने 58.95 लाख रुपये की लागत से बनने वाले डुमैहर पशु चिकित्सालय भवन, अर्की नगर के लिए 18.50 करोड़ रुपये की पेयजल योजना सुधार परियोजना, ग्राम पंचायत सरैयांज और मटेरनी के लिए 2.32 करोड़ रुपये की जल वितरण प्रणाली सुधार कार्य, तथा 1.88 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले उप-मंडल पुलिस अधिकारी कार्यालय और सह-आवासीय भवन दाड़लाघाट की आधारशिला रखी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी परियोजनाएं स्थानीय लोगों को उनके घर-द्वार के पास सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होंगी और क्षेत्र के आर्थिक व सामाजिक विकास को नई दिशा देंगी। उन्होंने कहा कि सरकार का हर निर्णय जनहित और संतुलित विकास को ध्यान में रखकर लिया जा रहा है।
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू हमेशा अर्की की विकासात्मक जरूरतों के प्रति संवेदनशील रहे हैं और क्षेत्र को लगातार नई परियोजनाएं समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से अर्की विधानसभा क्षेत्र का चेहरा बदलेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।



