➤ टोंग लेन स्कूल के 160 बच्चों ने धर्मशाला स्टेडियम में लाइव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखा
➤ मुख्यमंत्री के धर्मशाला दौरे के दौरान किया गया वादा हुआ पूरा
➤ बच्चों ने एक स्वर में कहा – थैंक्स मुख्यमंत्री जी
झुग्गी-झोंपड़ी में जीवन बिताने वाले बच्चों के सपनों को साकार करते हुए मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने एक बार फिर अपने संवेदनशील और मानवीय व्यक्तित्व का परिचय दिया है। धर्मशाला के सराह क्षेत्र स्थित टोंग लेन स्कूल में अध्ययनरत 160 बच्चों को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को स्टेडियम में बैठकर देखने का अवसर मिला।
यह पहल मुख्यमंत्री द्वारा अपने हालिया धर्मशाला दौरे के दौरान बच्चों से किए गए वायदे के अनुरूप की गई। सीमित संसाधनों में जीवन व्यतीत करने वाले इन बच्चों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट मैच देखना किसी सपने के साकार होने जैसा रहा।
मैच के दौरान बच्चों में उत्साह, उमंग और खुशी साफ झलक रही थी। बच्चों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार इतने बड़े आयोजन को नजदीक से देखा है, जिसे वे जीवनभर याद रखेंगे।

विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज के वंचित वर्ग के बच्चों में आत्मविश्वास और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने बताया कि यह पहला अवसर है जब टोंग लेन स्कूल के बच्चे हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच देखने पहुंचे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने शीतकालीन सत्र के दौरान सुबह की सैर के समय टोंग लेन संस्था के होस्टल का दौरा किया था और बच्चों से बातचीत के दौरान क्रिकेट मैच दिखाने का वायदा किया था, जिसे अब पूरा किया गया है।
धर्मशाला और आसपास की झुग्गियों में बाहरी राज्यों से आए मजदूर परिवार रहते हैं, जो दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद टोंग लेन स्कूल में पढ़ रहे ये बच्चे अब शिक्षा के माध्यम से अपना भविष्य संवार रहे हैं, और मुख्यमंत्री की इस पहल ने उनके सपनों को नई उड़ान दी है।



