Follow Us:

सचिवालय के बोझ को हल्का करेगा एलर्जली भवन

 

  • मुख्यमंत्री सुक्खू ने एलर्जली भवन चरण-2 की रखी आधारशिला

  • 19.72 करोड़ की लागत से बनेगा छह मंजिला आधुनिक भवन

  • विमल नेगी प्रकरण पर निष्पक्ष जांच का मुख्यमंत्री का भरोसा


Ellerslie Building Shimla: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को शिमला में सचिवालय परिसर के बोझ को कम करने और आम जनता की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से एलर्जली भवन चरण-2 की आधारशिला रखी। इस ऐतिहासिक परियोजना पर 19.72 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसे अप्रैल 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

यह छह मंजिला भवन होगा, जिसमें तीन मंजिलें पार्किंग के लिए और दो मंजिलों में सचिवालय कार्यालय सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। परियोजना पूरी होने के बाद सचिवालय में भीड़ कम होगी और आम लोगों के कार्य आसानी से हो सकेंगे। इसके अलावा सर्कुलर रोड पर यातायात व्यवस्था भी बेहतर होगी।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी सरकार जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है। साथ ही विमल नेगी की मृत्यु मामले में उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि भाजपा इस संवेदनशील विषय का राजनीतिकरण कर रही है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार किसी भी जांच एजेंसी से जांच करवाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि यदि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नादौन में छापेमारी कर सकता है, तो सीबीआई जांच भी संभव है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि विमल नेगी की पत्नी ने उनसे मुलाकात की है और सरकार शोक संतप्त परिवार के साथ पूरी संवेदना और एकजुटता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार सच्चाई को सामने लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, विधायक मोहन लाल ब्राक्टा, सुंदर सिंह ठाकुर, हरीश जनारथा, मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।