➤ तीन वर्षों में किए नीतिगत बदलावों का असर 2026 में दिखेगा
➤ नए साल में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
➤ नालागढ़ ब्लास्ट को लेकर पुलिस जुटा रही पूरी जानकारी
नए साल के अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने तीन साल पहले व्यवस्था परिवर्तन की सोच के साथ कार्य शुरू किया था और जनता के हित में कई नीतिगत बदलाव किए गए, जिनका लाभ वर्ष 2026 से मिलना शुरू होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार प्रदेश पर करीब 75 हजार करोड़ रुपये का कर्ज और लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की देनदारियां छोड़ गई थी। इन आर्थिक चुनौतियों के बावजूद राज्य सरकार ने हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मजबूत कदम उठाए हैं। जनता के हित में फैसले लेने के लिए यदि पुराने नियम-कानून बाधा बने, तो उन्हें बदलने से भी सरकार पीछे नहीं हटेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के फैसले आंवले की तरह हैं, जिनका स्वाद पहले कड़वा लगा, लेकिन साल 2026 में इनका मीठा असर दिखने लगेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नए वर्ष में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे और नशा तस्करों व नशाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनकी कमर तोड़ी जाएगी।
जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 40 साल से चली आ रही व्यवस्थाओं में बदलाव के लिए कड़े निर्णय लिए हैं, जिनका असर आने वाले समय में नजर आएगा। राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है और लक्ष्य है कि साल 2027 तक हिमाचल आत्मनिर्भर बने तथा 2032 तक प्रदेश को समृद्ध राज्य बनाया जाए।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि नए साल में प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1500 करोड़ रुपये की राशि हिमाचल प्रदेश को प्राप्त होगी। वहीं नालागढ़ में सैनिक रेस्ट हाउस के पास हुए धमाके को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस हर पहलू से जानकारी जुटा रही है और तथ्यों के सामने आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट की जाएगी।



