अधिकारी सरकार की ताकत हैं: सुक्‍खू

|

HPAS Annual Conference: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार सायं शिमला स्थित पीटरहॉफ में आयोजित हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ के वार्षिक सम्मेलन “अभिव्यक्ति” की अध्यक्षता की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रशासनिक सेवा को सशक्त बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर बल दिया।

उन्होंने अधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे सरकार के निर्णयों में सहयोग और योगदान दें, क्योंकि अधिकारी सरकार की ताकत हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार “डिले करप्शन” को शून्य करने के अपने संकल्प पर दृढ़ है और प्रदेश में विभिन्न प्रक्रियाओं और नियमों में सकारात्मक बदलाव ला रही है।


मुख्यमंत्री ने प्रदेश को 2027 तक आत्मनिर्भर और 2032 तक देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने का लक्ष्य रखा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने विभिन्न आर्थिक, राजनीतिक और प्राकृतिक चुनौतियों का सामना करते हुए प्रदेश को हर क्षेत्र में सशक्त बनाया है।
मुख्यमंत्री ने एचपीएएस अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि वे दूरदराज क्षेत्रों में भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से सरकार की योजनाओं के सफल कार्यान्वयन में सहयोग देने की अपील की।


इस दौरान एचपीएएस अधिकारियों ने विद्युत सब्सिडी छोड़ने का निर्णय लिया और इसके लिए फार्म भरकर प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री ने एचपीएएस अधिकारी संघ के नए लोगो, फ्लैग और स्मारिका का विमोचन भी किया।
सम्मेलन में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रवण मांटा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और संघ की गतिविधियों और मांगों से अवगत कराया।
इस अवसर पर विधायक नीरज नैयर, अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।