Follow Us:

CM के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान बोले- सुबह 3 बजे CM को IGMC लाया

desk |

बुधवार देर रात हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पेट में इंफेक्शन होने के चलते उन्हें सुबह 3 बजे अस्पताल लाया गया है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का अल्ट्रासाउंड करवाया गया है. अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट नॉर्मल है और उनकी हालत भी पूरी तरह स्थिर है. डॉक्टर्स ने मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य की जांच की है और सभी रिपोर्ट नार्मल पाई गई हैं. वे अभी इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती हैं. उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. ऑब्जर्वेशन में उनके कई अन्य टेस्ट भी किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने कहा कि सुबह 3 बजे मुख्यमंत्री को IGMC लाया गया है उनके पेट इंफेक्शन है डॉक्टरों ने दो दिन तक आराम करने की सलाह दी है घबराने की जरूरत नही है मुख्यमंत्री के स्वस्थ में सुधार है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लगातर दौरे कर रहे थे जिसके बाद उनकी तबियत खराब हुई है ओर डॉक्टरों ने ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।