Follow Us:

भारी स्नोफॉल होने के कारण हिमाचल में बढ़ी ठंड

desk |

हिमाचल में पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से मौसम ने करवट ले ली है। ऊपरी क्षेत्रों में भारी स्नोफॉल होने के कारण प्रदेश के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है।

यहां लाहौल-स्पीति, कुल्लू, कांगडा, चंबा, शिमला और सिरमौर में हुई भारी बर्फबारी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बर्फबारी होने के बाद पेयजल पाइपे जाम हो गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि प्रदेश में मंगलवार को धूप खिली रही। मौसम विभाग के अनुसार 12 फरवरी तक मौसम साफ रहने के आसार हैं।