Follow Us:

शिमला: 39 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे हैं करुणामूलक आश्रित, सरकार नहीं ले रही कोई सुध

पी.चंद |

मांगों को लेकर करुणामूलक संघ का क्रमिक अनशन लगातार जारी है। सोमवार को करुणामूलक आश्रितों को क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हुए 39 दिन हो गए हैं। लेकिन प्रदेश सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही | ये परिवार भरी बरसात में बारिश में कैसे जीवन व्यतीत कर रहे हैं ये सिर्फ यही परिवार जान सकते हैं, एक तो इन परिवारों ने अपना सदस्य खोया है दूसरा ये परिवार कर्मिक अनशन के जरिये मरने तक को तैयार हैं। लकिन 39 दिनों से सरकार को इन परिवारों की पीड़ा नजर नहीं आई है।

संघ के प्रदेशाअध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि जब चुनाव का समय आता है तो करुणामूलक आश्रितों के लिए बड़े बड़े वायदे किए जाते हैं कि हमारी सरकार आने दो, 3 महीने के अंदर करुणामूलक नौकरियां बहाल करेंगे, पर सता में आने के बाद सरकार भूल जाती है। उन्होंने कहा कि आज क्रमिक अनशन का 39वां दिन है पर सरकार की तरफ से कोई भी हमसे मिलने नहीं आया न किसी ने सुध ली, और न ही सरकार ने हमारे साथ बात करने की कोशिश की। अगर ऐसे ही सरकार हम करुणामूलक आश्रितों को नकारती रही तो क्रमिक अनशन ऐसे ही अनिश्चितकाल तक चलेगा ही परंतु आंदोलन तीव्र गति पकड़ लेगा। संघ का कहना है की जल्द करूणामूलक संघ की मांगे मानी जायें और सब परिवारों को एक साथ नियुक्तियां दी जाए।