Follow Us:

कंडक्टर पर मनमानी का आरोप, रास्ते में उतार रहे सवारियां

desk |

मंडी जिले में हैरतंगेज मामला सामने आ रहा है। यहां HRTC कंडक्टर पर मनमानी का आरोप लगाया जा रहा है। रखोटा के लोगों का कहना है कि कंडक्टर 8 किलोमीटर पहले ही बस से सवारियों को उतार देता है।
उनका कहना है कि वह यह कहकर रात को सवारियों को बस से उतार देता है कि मेरा घर आ गया है और बस आगे नहीं जा सकती। जिससे लोगों को रात के समय दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों का कहना है कि पिछले माह से एचआरटीसी की बस रखोटा आना शुरू हुई थी, लेकिन बस के ड्राइवर और कंडक्टर बस को रखोटा ना पंहुचाकर 8 किलोमीटर पहले दुर्गापुर में ही खड़ी कर देते हैं।

वहीं, एचआरटीसी मंडी डिपो रिजलन मैनेजर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि मंडी से यह बस शाम पौने 5 बजे रखोटा के लिए चलती है और सुबह साढ़े 6 बजे पर रखोटा से मंडी आती है।
अगर बस कंडक्टर इस तरह की मनमानी कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, एचआरटीसी के कंडक्टर विनोद कुमार का कहना है कि मंडी डिपों से ही निगम की यह बस 4-5 दिन से नहीं चल रही थी। उन्होने कहा कि आगे बस खाली जा रही थी, जिससे निगम ने ही आगे बस भेजने के लिए मना किया था।