हमीरपुर कांग्रेस द्वारा सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खू के दौरे को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं केसीसी बैंक के चैयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने की.
बैठक में सीएम सुखविंदर सिंह सूक्खू के हमीरपुर दौरे को लेकर चर्चा गई है. सीएम सुखविंदर सिंह सूक्खू मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिला पहुंच रहे है. 25 जनवरी को हमीरपुर के बाल स्कूल में प्रदेश स्तरीय पूर्ण राजयत्व दिवस में मुख्यमंत्री बतौर मुख्यातिथि पहुंच रहे हैं.
जिसकी तैयारियां को लेकर कांग्रेस और जिला प्रशासन पूरी तरह से जुट चुके है. कांग्रेस की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील बिट्टू, हमीरपुर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा, एडवोकेट रोहित शर्मा, प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण चौधरी व काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे.
वहीं, इस मौके पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन और कांग्रेस द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहली बार अपने गरीब जिला पहुंच रहे हैं. जिसके चलते लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री का कांग्रेस द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा.
हमीरपुर की कुछ मांगों के सवाल पर कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हमीरपुर की जो भी विकासात्मक मांगे है. मुख्यमंत्री उन्हें भली भांति जानते है. जिन्हें मुख्यमंत्री समय पर पूरा कर देंगे. चाहे वह हमीरपुर के बस स्टैंड का मामला हो या मेडिकल कॉलेज के जल्द निर्माण का हो मुख्यमंत्री प्रमुखता से इन कार्यो को करवायेंगे. जिससे हमीरपुर की जनता को लाभ मिलेगा.