विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के लिए महिला कांग्रेस ने कमर कस ली हैं. महिला कांग्रेस डोर टू डोर जाकर कांग्रेस की महिलाओं को जो गारंटियों की घोषणा की हैं. उनके फायदे व बीजेपी की नाकामियां बताएंगी.
महिला कांग्रेस की हिमाचल प्रभारी सुनीता शेरावत ने बताया कि बूथ व ब्लॉक स्तर पर महिलाओं को मजबूत किया जाएगा. कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.
गाय भैंस पालने वाली महिलाओं से दस लीटर दूध व 2 रूपये प्रति किलों गोबर खरीदेंगे. महिला कांग्रेस बूथ स्तर पर जाकर इसकी जानकारी महिलाओं को देगी. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी जुमलों की पार्टी हैं. वह हमेशा झूठ बोलने में आगे रहते हैं.
चुनावों से पहले ये जो भी वादे करते हैं वह पूरे नहीं होते हैं. 2 करोड़ नौकरियां, 15 लाख व महंगाई कम करने की बातें खोखली साबित हुई हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.