Categories: हिमाचल

सिरमौरः 12 साल बाद आखिर शुरू हुआ किंकरी पार्क का निर्माण

<p>बारह साल से केवल सरकारी फाइलों में ही बन रहे किंकरी देवी पार्क का वास्तविक निर्माण कार्य के कारण आखिर शनिवार से शुरू हो गया। नेशनल अवॉर्ड विजेता किंकरी देवी के पौत्र एवं संगड़ाह पंचायत के वार्ड सदस्य बिजेंद्र सिंह की देखरेख में बीडीओ संगड़ाह द्वारा उक्त निर्माण कार्य करवाया रहा है। शनिवार को आधा दर्जन मजदूरों द्वारा पार्क की बाहरी दीवार के लिए जमीन तैयार करने का काम शुरू किया गया। ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के जूनियर अभियंता यशपाल ने बताया कि, पूरा काम Manually किया जाएगा। लगभग 30 लाख की लागत से बनने वाले इस पार्क के लिए अब तक उपलब्ध करीब 12,70,000 रूपए के Budget के मुताबिक इसका प्रारम्भिक निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।</p>

<p>संबंधित कर्मचारियों के अनुसार डीसी द्वारा गत सप्ताह दिए गए निर्देशों के बाद उपलब्ध बजट के मुताबिक पार्क का साइट विकास का कार्य शुरू किया जा चुका है। हरिजन लीग की हिमाचल प्रदेश यूनिट की शिकायत के बाद प्रधान मंत्री द्वारा 1 अगस्त 2016 को दिए गए निर्देशों के बाद हांलांकि उक्त पार्क के लिए संगड़ाह में दो बीघा जमीन और शुरूआती बजट का प्रावधान हो चुका था, मगर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ था। 28, जुलाई, 2018 को तत्कालीन उपायुक्त सिरमौर द्वारा उक्त पार्क के लिए जारी 10 लाख के शुरुआती बजट को जहां पहले बीडीओ संगड़ाह को भेजा गया, वहीं 30 लाख का एस्टीमेट और 3D मेप तैयार होने के बाद इसे हिमुडा को ट्रांस्फऱ किया गया।</p>

<p>हिमुडा द्वारा इसी पार्क का 55 लाख का आकलन तैयार किए जाने के बाद वर्तमान डीसी के निर्देशानुसार इस साल इसे एक बार फिर खंड विकास अधिकारी संगड़ाह को ट्रांसफर किया गया। हाल ही में एसडीएम सिविल संगडाह के माध्यम से इसके लिए 3 लाख का अतिरिक्त बजट भी खंड विकास कार्यालय को स्थानान्त्रित हो चुका है, हालांकि करीब 30,000 की राशि थ्री डी नक्शा बनाने पर खर्च हो चुकी है। पार्क का निर्माण कार्य शुरू न होने को लेकर विभिन्न स्थानीय संगठनों द्वारा एसडीएम संगड़ाह तथा ईमेल के माध्यम से गत 17 जुलाई को दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा गया। उक्त पार्क का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए किंकरी देवी पार्क समिति के अध्यक्ष विजय आजाद और सचिव बिजेंद्र सिंह और SHARA, हरिजन लीग और SVM आदि गैरसरकारी संगठनों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व उपायुक्त सिरमौर का धन्यवाद किया।</p>

<p>उन्होंने हिमाचल सरकार से जल्द शेष बजट उपलब्ध करवाने की भी अपील की। सन् 1994 में जिला सिरमौर में चल रही 71 अवैध और अवैज्ञानिक चूना खान को बंद करवाने और 1998 में चीन के बिजिंग में पांचवें अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन का शुभारंभ करने के लिए जानी जाने वाली किंकरी देवी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्त्री शक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। BDO संगड़ाह और संबंधित कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि, मौजूदा बजट के मुताबिक पार्क का निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है।</p>

Samachar First

Recent Posts

Himachal: फोरलेन के दोनों तरफ 100 मीटर तक लागू रहेगा टीसीपी एक्ट

  पधर/ मंडी:  प्रदेश में नेशनल हाई-वे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) फोरलेन के दोनों तरफ…

34 seconds ago

जस्टिस तरलोक चौहान बने हिमाचल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

HimachalHighCourt: हिमाचल हाईकोर्ट के जस्टिस तरलोक सिंह चौहान प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश…

21 mins ago

Hamirpur News: 100 वर्षीय सूबेदार निक्कू राम की विशेष मौजूदगी में सेना में मैकेनिकों की सेवाओं का महत्व बताया

EME Rising Day Celebration: इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकल इंजीनियर (ईएमई) का 82वां राइजिंग डे समारोह कटोच पैलेस…

27 mins ago

हिमालय क्षेत्र में इको टूरिज्म के लिए कार्य योजना होगी तैयार: बाली

धर्मशाला।  हिमालय क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के…

32 mins ago

Hamirpur News: बेटियां होती हैं घर-परिवार की नींव: सुरेश कुमार

Hamirpur News: महिला एवं बाल विकास विभाग ने बुधवार को भोरंज क्षेत्र के गांव सुलगवान…

44 mins ago

Hamirpur News: छात्राओं को दिखाई पोस्ट ऑफिस, बैंक और थाने की कार्यप्रणाली

  Girls empowerment exposure visit: बाल विकास परियोजना हमीरपुर के सौजन्य से बेटी बचाओ बेटी…

47 mins ago