Follow Us:

कोरोना अलर्ट: 1 दिन में 666 मौत, हिमाचल के स्कूलों में भी फैला संक्रमण

डेस्क |

भारत में आज एक बार फिर कोरोना से मौत की संख्या अचानक बढ़ गई है। एक दिन में जहां कोरोना के 16,326 नए केस मिले हैं तो वहीं 666 लोगों की की मौत के साथ ही मौत की संखया में फिर बड़ा इजाफा देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव केस की संख्या 1,73,728 है। देश में भले ही एक दिन में कोरोना के 16,326 नए केस ही मिले हैं, लेकिन मौतों की बड़ी संख्या डराने वाली है।

उधर हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों में कोरोना संक्रमित विद्यार्थियों का आंकड़ा 160 तक पहुंच गया है। प्रदेश के स्‍कूलों में पढ़ाई करने के लिए पहुंच रहे विद्यार्थी लगातार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। शुक्रवार को स्कूलों में कोरोना के नए 35 मामले सामने आए हैं। इनमें तीन मामले हमीरपुर, 10 कांगड़ा, एक कुल्लू व ऊना में 21 मामले शामिल हैं।

हमीरपुर के जंगलबैरी स्कूल में दो, कक्कड़ स्कूल में एक, न्यू कांगडा स्कूल में दो, खेरा स्कूल में एक, डाडासीबा स्कूल में एक, संसाई स्कूल में एक, हाई स्कूल अंबारा में चार, हाई स्कूल जस्साई में एक, कुल्लू के लूरी में एक, ऊना जिला के टकोली में चार, मुबारिकपुर में नौ, थानाकलां में तीन, अंबोटा में पांच विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

अब तक कांगड़ा जिला में 61, ऊना में 42, मंडी में 18, हमीरपुर में 21, चंबा में तीन, बिलासपुर में छह, कुल्लु में दो, शिमला में एक और सोलन में छह विद्यार्थी कोरोना संक्रमित हुए हैं। 20 विद्यार्थी कोरोना को मात दे चुके हैं। कांगड़ा जिला में देहरा क्षेत्र के स्‍कूल की कोरोना संक्रमित एक छात्रा की मौत भी हुई है।