हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 930 सक्रीय मामले आए हैं. प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को मास्क और शारीरिक दूरी रखने के आदेश दिए हैं. संक्रमितों में बिलासपुर के 61, चम्बा के 57, हमीरपुर के 75, कांगड़ा के 229, किन्नौर के 14, कुल्लू के 25, लाहौल-स्पीति के 11, मंडी के 181, शिमला के 142, सिरमौर के 40, सोलन के 42 व ऊना के 53 मरीज शामिल हैं.
इसके अलावा एक दिन में 605 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 297520 पहुंच गया है. 5239 कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है, वहीं अभी तक 605 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं.
एक दिन के अंदर 605 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी तक कुल 4787010 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 4489490 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है. अभी तक कोरोना से 4138 लोगों की मौत हो चुकी है.