हिमाचल प्रदेश में कोरोना के आंकड़े एक बार फ़िर डराने लगे हैं. कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 438 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जबकि 2 मौत हुई है. हिमाचल में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4128 पहुँच गया है. हिमाचल में सक्रीय मामलो की संख्या बढ़कर 2043 पहुँच गए हैं. जून माह के शुरू में एक वक़्त ऐसा भी था जब हिमाचल में सक्रीय मामले घटकर 42 रह गए थे. सबसे ज्यादा मामले कांगड़ा में 481, चंबा 408,शिमला 265, मंडी 204, सिरमौर 142,कुल्लू 132,जबकि हमीरपुर में 116, सोलन 106, बिलासपुर 79, ऊना 50, किनोर 42 जबकि लाहौल स्पीति में 18 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 3660 नमूने जांच के लिए गए जिनमें से 438 पॉजिटिव पाए गए.
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भी हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ते मामलों पर चिन्ता जाहिर की और कहा की भले ही कोविड के मामलों में वृद्धि हो रही है लेकिन अस्पताल में दाख़िल होने का आंकड़ा बहुत कम है. सरकार लगातार इस पर नज़र रखे हुए है. कैबिनेट में भी इसको लेकर चर्चा हुई है. बड़ते मामलों के बीच ढीलाई नही बरती जा सकती. इसलिए लोगों को जागरूक करने की दिशा में काम किया जायेगा. जहाँ पर मामले आ रहे है वहाँ क्लस्टर बनाकर रोकथाम की जा रही है. वैसे भी जब तक केंद्र सरकार से कोरोना को लेकर नए दिशानिर्देश नही आ जाते राज्य सरकार कोविड पर बंदिशे लगाने की नही सोचेगी.