Follow Us:

हिमाचल में 26 मई के बाद भी जारी रह सकता है कोरोना कर्फ्यू, CM ने दिए संकेत

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए 26 मई के बाद भी कोरोना कर्फ्यू जारी रह सकता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसके संकेत दे दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल में भले ही मामले कम आने लगे हैं लेकिन मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। इसलिए जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते प्रदेश में सख्ती जारी रहेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल की मांग पर ऑक्सीजन कोटे को 15 मैट्रिक टन से बढ़ाकर 30 किया गया है। इसको 40 मैट्रिक टन करने की मांग उठाई गई है । जिसको पीयूष गोयल से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। इसी तरह हिमाचल ने केन्द्र से अतिरिक्त वेंटिलेटर की मांग भी उठाई है। ब्लैक फंगस के मामले पर मुख्यमंत्री ने चिंता जाहिर की ओर कहा कि सरकार हर स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और इस समस्या से निपटे के लिए तैयारा है।