Follow Us:

कोरोना: ऊना में गरीब और प्रवासी लोगों को जिला प्रशासन और पुलिस ने बांटी खाद्य सामग्री

रविंद्र, ऊना |

ऊना में कोरोनो वायरस के चलते गरीब और प्रवासी लोगों को जिला प्रशासन और पुलिस की टीम खाद्य सामग्री मुहैया करवा रही है। झुगियों में रहने वाले प्रवासी लोगों को पुलिस ने पैकेट बनाकर बांटे। इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया। लोकडाउन खुलने के बाद लोगों की भीड़ सब्जी, दूध सहित अन्य जरूरी सामान को खरीदने को उमड़ पड़ी। जबकि बैंक भी सुबह 7 बजे खुल गए थे।

हालांकि बाजार में सब्जियों के भाव में थोड़ी तेजी देखी गयी। सब्जी विक्रेताओं की माने तो दाम पीछे से बड़े हैं। स्थानीय स्तर पर कोई भाव नहीं बढ़ाये गए है। बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों को 7 से 1 बजे तक कर्फ्यू मे ढील देने के निर्देश दिए हैं। जबकि सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय का विरोध किया।