मंडी जिले की 4 नगर परिषदों और 2 नगर पंचायतों के लिए आज वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सारे इंतजाम पूरे हो चुके हैं। यह मतदान ईवीएम मशीनों के जरिए होगा। जिले की सुंदरनगर, नेरचौक, जोगिंदरनगर, सरकाघाट नगर परिषद और रिवालसर और करसोग की नगर पंचायतों के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके लिए कुल 50 सीटें हैं जिसके लिए 152 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त मंडी के अनुसार मतदान सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होगा तथा उसके बाद मतगणना शुरू हो जाएगी। रविवार को ही परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।
इस समय सतारूढ़ दल भाजपा और विपक्ष कांग्रेस ने इन चुनावों को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना रखा है। भले ही ये चुनाव राजनीतिक दलों के चिह्नों पर नहीं हो रहे हैं मगर इन प्रमुख दलों ने अपने अपने समर्थित उम्मीदवार बकायदा घोषित कर रखे हैं। भाजपा को बागियों से खतरा बना हुआ है तो कांग्रेस में भी फूट कम नहीं है। ऐसे में दोनों ही दल अंदर ही अंदर चुनाव परिणामों को लेकर भयभीत हैं क्योंकि इससे सरकार की कारगुजारी और विपक्ष की भूमिका दोनों का ही आकलन होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला होने के चलते इन चुनाव परिणामों पर खास नजर है। बल्ह, सुंदरनगर, करसोग और सरकाघाट के विधायकों की प्रतिष्ठा भी इन चुनावों में दांव पर लगी हुई है।